Type Here to Get Search Results !
Type Here to Get Search Results !

17 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया?

(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड



उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़

प्रश्न – हाल ही में अंडर-16 वर्ग की पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग 16-23 अगस्त 2022 के बीच किस शहर में में आयोजित की जाएगी?
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) इंदौर
(D) रांची



उत्तर :- (A) नई दिल्ली

प्रश्न – हाल ही में किस देश के रियर एडमिरल गुइलेर्मो पाब्लो रियोस को भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) के मिशन प्रमुख और मुख्य सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है?
(A) अर्जेंटीना
(B) उरुग्वे
(C) फ्रांस
(D) रूस



उत्तर :- (A) अर्जेंटीना

प्रश्न – हाल ही में किस देश में लैंग्या हेनिपावायरस या एलएवाईवी नामक एक नए प्रकार के हेनिपावायरस का पता चला है?
(A) अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) चीन
(D) युक्रेन



उत्तर :- (C) चीन

प्रश्न – अगस्त 2022 में पहली बार अंडर-16 वर्ग की खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
(A) नई दिल्ली
(B) पंचकूला
(C) भुवनेश्वर
(D) चेन्नई



उत्तर :- (A) नई दिल्ली

प्रश्न – महिलाओं के प्रवासन और तस्करी को रोकने के लिए हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) कर्नाटक



उत्तर :- (C) पश्चिम बंगाल

प्रश्न – हाल ही में देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायमूर्ति रंजन गोगाई
(B) जस्टिस उदय उमेश ललित
(C) न्यायमूर्ति एनवी रमना
(D) न्यायमूर्ति एसएम सीकरी



उत्तर :- (B) जस्टिस उदय उमेश ललित

प्रश्न – राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSD(C) और किस कंपनी ने कौशल विकास पहल पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(A) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(B) सीमा सड़क संगठन
(C) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड



उत्तर :- (D) राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड

प्रश्न – गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह ने ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिन के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन निम्न में से किस शहर किया?
(A) नई दिल्ली
(B) कानपूर
(C) जयपुर
(D) इंदौर



उत्तर :- (A) नई दिल्ली

प्रश्न – हाल ही में किसने नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम “SPARK” लॉन्च किया हैं?
(A) BARC
(B) DRDO
(C) ISRO
(D) IOCL



उत्तर :- (C) ISRO


प्रश्न – हाल ही में लिस्बन ट्राइनेले मिलेनियम बीसीपी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीतने वाली पहली दक्षिण एशियाई निम्न में से कौन बनीं हैं?
(A) ज़ाहा हदीद
(B) यूली चौधरी
(C) शीला श्रीप्रकाश
(D) मरीना तबस्सुम



उत्तर :- (D) मरीना तबस्सुम



प्रश्न – हाल ही में विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया गया है?
(A) 11 अगस्त
(B) 12 अगस्त
(C) 13 अगस्त
(D) 14 अगस्त



उत्तर :- (B) 12 अगस्त



प्रश्न – हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) किस देश के साथ होने वाले ‘उदारशक्ति’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी?
(A) मलेशिया
(B) रूस
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नही



उत्तर :- (A) मलेशिया

प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी?
(A) 2023
(B) 2024
(C) 2027
(D) 2030



उत्तर :- (B) 2024

प्रश्न – किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में पशुओं को लम्पी स्किन रोग से बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन ‘लम्पी प्रोवैक’ को लॉन्च किया हैं?
(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) कैलाश चौधरी
(C) गजेन्द्र सिंह शेखावत
(D) अर्जुन मेघवाल



उत्तर :- (A) नरेंद्र सिंह तोमर

प्रश्न – गुजरात में डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण कब आयोजित किया जायेगा?
(A) दिसंबर 2022
(B) नवंबर 2022
(C) अक्टूबर 2022
(D) इनमें से कोई नही



उत्तर :- (C) अक्टूबर 2022


प्रश्न – हाल ही में डिजिटल मुद्रा स्वामित्व में भारत कौनसे स्थान पर है?
(A) 5वें
(B) 7वें
(C) 10वें
(D) इनमें से कोई नही



उत्तर :- (B) 7वें

वीडियो पूरा देखने के लिए धन्यवाद!






Top Post Ad

Below Post Ad